Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक मे शांति पूर्वक दुर्गा पूजा मनाए जाने को लेकर दिए कई अहम निर्देश

सुपौल। आगामी 15 अक्टूबर से शुरू होने वाली शारदीय नवरात्रा को लेकर गुरुवार को संयुक्त अनुमंडल कार्यालय वीरपुर के सभागार में वीरपुर एसडीएम नीरज कुमार की अध्यक्षता में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न की गई। जानकारी देते हुए एसडीएम श्री कुमार ने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में इस बार दुर्गा पूजा मनाए जाने को लेकर कई अहम निर्देश दिए गए है। जिसका पालन करना आवश्यक है। ख़ासकर पूजा कमिटी एवं आयोजको को इसका विशेष ध्यान रखना होग। उन्होंने बताया कि सभी पूजा कमिटियों को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा भी लगाना अनिवार्य है ताकि सभी प्रकार की गतिविधियों पर निगरानी रखी जा सके। वही पूजा कमेटी को जगह-जगह पर वॉलिंटियर की व्यवस्था करनी है। प्रतिमा विसर्जन लाइसेंस के रूट चार्ट के अनुसार निर्धारित किया जायेगा।

सभी पूजा पंडाल में पुलिस रहेगी तैनात : डीएसपी
इसी क्रम में वीरपुर के प्रभारी डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि सभी पूजा पंडाल में पुलिस की मौजूदगी रहेगी। गलत लोगों पर पुलिस की पैनी निगाह है। उन लोगों पर 107 की कार्रवाई की जा रही है। सोशल मीडिया पर भी हमारी पैनी नजर है। कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी भ्रामक चीजों का पहले सत्यापन करें उसके बाद ही किसी भी वीडियो या सन्देश को फारवर्ड करे। अन्यथा इस प्रकार की गतिविधि में पुलिस कड़ा रुख अख्तियार करेंगी। बैठक में अवर निर्वाची पदाधिकारी वेद ऋचा, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी मीनाक्षी कुमारी, थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह, रतनपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार, भीमनगर ओपी अध्यक्ष दीपक कुमार, मुख्य पार्षद सुशील साह, तनवीर आलम, मौसम खेड़वार, मो तौहीद, आदि लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं