सुपौल। बिहार सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में आमलोगों को जागरूक करने को लेकर शनिवार को राघोपुर प्रखंड क्षेत्र देवीपुर पंचायत अंतर्गत पंचायत भवन के प्रांगण में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड के अधिकारियों द्वारा लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के साथ साथ योजनाओं के क्रियान्वयन व समस्या के समाधान का जानकारी दिया गया और लोगो से इसे लेकर सुझाव भी लिया गया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों को जानकारी दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी कौशल कुमार ने किया। जनसंवाद कार्यक्रम में विद्युत विभाग, कृषि विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, जीविका विभाग, पंचायती राज विभाग, आवास विभाग, स्वच्छता विभाग, सहकारिता विभाग, आरडब्ल्यूडी विभाग, चिकित्सा विभाग सहित अन्य सभी विभागों के द्वारा स्टॉल भी लगाया गया था। कार्यक्रम को संबोधित करते डीएम कौशल कुमार ने कहा कि जनसंवाद कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों के बीच बिहार सरकार के कार्यक्रमों व योजनाओं के बारे में जानकारी देना है। उन्होंने कहा कि किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए किसी बिचौलिया के चक्कर न फंसे। सरकार जो भी योजना बनाती है, वह जनता के सुविधा को ध्यान में रखकर बनाई जाती है। जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है ताकि वे सभी योजनाओं का लाभ सही तरीके से ले सके और किसी बिचौलियों के चक्कर न फंसे।
एसपी शैशव यादव ने कहा कि विधि व्यवस्था कायम करना पुलिस का दायित्व है। उन्होंने पीआरएसएस के तहत डायल 112 की सुविधा, महिला हेल्प डेस्क, साइबर थाना, सभी थानों में अपर थानाध्यक्ष की नियुक्ति, ऑपरेशन मुस्कान, चक्र ऐप, शेरनी दल का गठन सुविधा के बारे में जानकारी दिया। उन्होंने बताया कि जनता के समस्या को लेकर फेसबुक लाइव के माध्यम से समस्या का निदान करने का प्रयास किया जा रहा है।
उप विकास आयुक्त सुपौल मुकेश कुमार ने भी ग्रामीण विकास योजना, ग्रामीण आवास योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण सहायता योजना आदि योजना के बारे में जानकारी दिया। साथ ही एडीएम सुपौल राशिद अंसारी ने बिहार सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं के बारे में जानकारी दिया। जिला निबंधन एवं परामर्श पदाधिकारी सुपौल शैलेश कुमार ने सात निश्चय योजना के तहत चलने वाले बिहार स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड योजना, कुशल युवा कार्यक्रम, मुख्यमंत्री निश्चय स्वंय सहायता भत्ता योजना आदि योजना के बारे में जानकारी दिया। वहीं विद्युत कार्यपालक अभियंता आलोक रंजन ने निःशुल्क विद्युत कनेक्शन, मुख्यमंत्री कृषि संबंधित विद्युत योजना आदि योजना के बारे में जानकारी दिया। जिला पंचायत राज्य पदाधिकारी संतोष कुमार ने मुख्यमंत्री सोलर स्टेट लाइट योजना, मुख्यमंत्री गली नली योजना, पंचायत सरकार भवन आदि योजना के बारे में जानकारी दिया। जिला महाप्रबंधक उद्योग पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक उद्यमी योजना आदि योजना के बारे में जानकारी दिया। स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ मैनेजर रतीश कुमार ने मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता योजना, मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना आदि योजना के बारे में जानकारी दिया। जिला सहकारिता पदाधिकारी अनिल कुमार गुप्ता ने बिहार राज्य फसल सहायता योजना, अधिप्राप्ति योजना, हरि कृषि योजना आदि योजना के बारे में जानकारी दिया। अनुमंडल पशु एवं मत्यस्य संसाधन पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार ने समेकित बकरी एवं बकरा योजना, समेकित मुर्गी विकास योजना, गाय पालन योजना, किसान क्रेडिट योजना आदि योजना के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दिया। कार्यक्रम को जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, जीविका जिला प्रबंधक आदि ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम के अंत में कुशल युवा कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्रों के बीच जिलाधिकारी एवं जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। वहीं दिव्यांग जनों के बीच ट्राय साइकिल का वितरण किया गया।
मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार, राघोपुर बीडीओ ओमप्रकाश कुमार, राघोपुर थानाध्यक्ष रजनीश केसरी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दीप नारायण राम, सीडीपीओ रजनी गुप्ता, आरओ देवकृष्ण कामत, देवीपुर मुखिया रामचंद्र यादव, समाजसेवी धीरेंद्र यादव, कमल प्रसाद यादव, ओंकारनाथ गुरमैता, वासुदेव मेहता, राजेन्द्र यादव सहित जनप्रतिनिधि, समाजसेवी व सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।



कोई टिप्पणी नहीं