सुपौल। सदर अस्पताल में बन रहे वन स्टॉप सेंटर एवं दीदी की रसोई का बुधवार को जिलाधिकारी कौशल कुमार ने निरीक्षण किया। डीएम श्री कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल परिसर में वन स्टॉप सेंटर का कार्य लगभग पूर्ण होने पर है। जल्द ही कार्यालय को सदर अस्पताल परिसर में शिफ्ट करा दिया जायेगा। वहीं इसके परिसर के सौंदर्यीकरण के लिये भी स्टीमेट बनाया गया है. बताया कि 45 लाख की लागत से बन रहे दीदी की रसोई दिसंबर माह में बन कर तैयार होने की संभावना है। इस रसोई के बन जाने से हॉस्पीटल के चौथे फ्लोर पर चल रहे रसोई को यहां शिफ्ट किया जायेगा। जिससे जीविका दीदी को फायदा होगा और लोगों को सुविधा मिलेगी। मौके पर अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी शशि भूषण प्रसाद, जिला उत्प्रेरक अभिषेक कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक अभिनव कुमार, प्रतिभा कुमारी आदि मौजूद थे।
दीदी की रसोई के निर्माण कार्य का डीएम ने किया निरीक्षण
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं