सुपौल। एसएसबी 45वी बटालियन ने सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं के लिए निःशुल्क ब्यूटीसियन, सिलाई प्रशिक्षण, कंप्यूटर तथा होम अप्लन्सेज रिपेयरिंग प्रशिक्षण की शुरुआत बुधवार से की है। इसके लिए एसएसबी 45 वी बटालियन मुख्यालय के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एसएसबी 45वी बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट जगदीश कुमार शर्मा ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए बताया कि एसएसबी अपने सीमा सुरक्षा बंधुत्व के उद्देश्य को सफल बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित रही है। इस संदर्भ में 45 बटालियन की तरफ से पूर्व में भी सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों के विकास हेतु समय- समय पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं।
इस प्रशिक्षण से कुल 124 युवा व युवतियाँ लाभान्वित होंगे. प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद सभी को प्रमाण पत्र भी दिये जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं