सुपौल। प्रतापगंज ई -किसान भवन में बुधवार को उर्वरक निगरानी समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख डेजी रानी की अध्यक्षता में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख डेजी रानी ने कहा की सभी खाद विक्रेता समय से खाद का उठाव कर किसानों के बीच उचित मूल्य पर वितरण करें ।आवंटन के हिसाब से अपने-अपने दुकानों पर किसानों को खाद बीज उपलब्ध कराने कि अपील की। वीडियो श्री राम पासवान ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा जिले में खाद की कमी नहीं है ।पहले सुपौल जिला सहरसा जिला के साथ टैग था जिसके कारण परेशानी हो रही थी इस बार सुपौल जिला को अलग से आवंटन दिया गया है। खाद विक्रेताओं को समय से खाद उपलब्ध हो रहा है। पूर्व प्रमुख रमेश प्रसाद यादव ने कहा की गेहूं, मक्का, दलहन, तेलहन फसल लगाने का समय आ गया है ।सभी खाद विक्रेता सरकार द्वारा निर्धारित दर से खाद वितरण का काम करें ।अशोक पूर्वे, भीम प्रधान, प्रताप मंडल ने कहा किसानों को खाद की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा। सभी विक्रेता समय से खाद उठाकर किसानों के बीच वितरण करेंगे। बैठक में जयप्रकाश जया, सुशील नाग ,गोपाल मंडल, प्रभु मंडल, कृषि समन्वयक सुभाष यादव, सत्यनारायण जी, तथा सभी किसान सलाहकार एवं प्रखंड के सभी उर्वरक विक्रेता उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन पूर्व प्रमुख रमेश प्रसाद यादव ने की।
प्रतापगंज : समय से खाद का उठाव कर किसानों के बीच उचित मूल्य पर करें वितरण : डेजी रानी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं