सुपौल। जिला मुख्यालय स्थित राजद कार्यालय में गुरुवार को राजद के पंचायतीराज प्रकोष्ठ की एक बैठक आयोजित की गई। राजद पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ई प्रवेश कुमार प्रवीण की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आगामी 30 दिसंबर 2023 को आयोजित होने वाली कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी को लेकर विचार विमर्श किया गया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद विधार्थी शामिल होंगे। बैठक में बड़ी संख्या में राजद के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा की 30 दिसंबर को आयोजित होने वाली कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी के तमाम कार्यकर्ता बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगे और कार्यक्रम को सफल बनाएंगे। मौके पर प्रदेश सचिव अजय कुमार अजनबी, जिला प्रधान महासचिव भूप नारायण यादव, युवा जिलाध्यक्ष अनोज आर्य उर्फ लव यादव, प्रदेश महासचिव रामनाथ मंडल, लक्ष्मण ठाकुर, श्याम यादव, शिवनारायण यादव, संत राम, सोनी यादव, राजा हसन,पप्पू चौधरी, प्रभाकर प्रसाद, सुरेन्द्र कुमार श्यामल, विष्णुदेव महतो, रंजीत यादव, बुच्चन यादव,प्रशम प्रकाश, पप्पू यादव, विक्रम कुमार, विकाश बिमल, रोशन कुमार, शिवेंद्र पांडे, संजीव कुमार, विनोद कुमार, मनोधार यादव, सागर झा, संजय ठाकुर, अभिषेक कुमार, सुरेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे।
30 दिसंबर को आयोजित होने वाले सम्मेलन की सफलता को लेकर राजद कार्यकर्ताओं की हुई बैठक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं