सुपौल। नगर पंचायत निर्मली के मेन रोड स्थित देवनारायण साह उर्फ देबू साह के आवासीय परिसर के कमरे से नकदी व ज्वेलरी समेत लगभग एक लाख से अधिक की संपत्ति चोरी मामले में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने महज 5 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से चोरी के ज्वेलरी व कुछ नकदी रुपए भी बरामद हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान निर्मली नगर पंचायत के वार्ड-नम्बर 6 निवासी सूरज कुमार दास के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि चोरी की घटना को अंजाम देने वाला अभियुक्त गृहस्वामी के घर मजदूरी का काम करता था और लगातार 2 महीने से रैकी करने के साथ-साथ घर से रुपये व जेवरात पर हाथ साफ करता आ रहा था। बीते मंगलवार की रात गृहस्वामी की नजर उनके कमरे में खुले पड़े गोदरेज पर पड़ी और गोदरेज के पास कुछ ज्वेलरी गिरा देखने को मिला। इसके बाद उन्होंने कमरे में चोरी होने के संदेह होने पर गोदरेज में रखे नकदी व ज्वेलरी की जांच की। इस दोरान गोदरेज से नकदी और जेवरात सब गायब थे। लिहाजा गृहस्वामी के पुत्र प्रिंस कुमार के द्वारा निर्मली थाना में संबंधित आवेदन दिया गया। इससे पूर्व गृहस्वामी व उनके पुत्र के द्वारा संदेह के आधार पर काफी देर तक घर में मजदूरी कर रहे सूरज से पूछताछ की गई। लेकिन उसने चोरी की बात से साफ इंकार कर दिया।
वहीं, आवेदन के आधार पर निर्मली थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने वैज्ञानिक अनुसंधान के क्रम में पूछताछ के बाद घटना की रात ही मजदूर के घर पहुंच गए। इस दौरान मजदूर की पत्नी ने थानाध्यक्ष को चोरी गई सामान दिखाते हुए पुलिस को सुपुर्द कर दिया। इसके बाद अभियुक्त को गिरफ्तार कर हवालात पहुंचाया गया। इधर, थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि सूचक के आवेदन के आधार पर थाना में कांड संख्या-285/23 दर्ज कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई की प्रक्रिया में जुट गई है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं