सुपौल। जिला मुख्यालय स्थित अभियंत्रण महाविद्यालय में 15 से 21 जनवरी तक भूकंप सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (आपदा प्रबंधन विभाग बिहार) के तकनीकी एवं आर्थिक सहयोग से विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत राज्य के सभी अभियंत्रण महविद्यालय एवं पॉलिटेक्निक संस्थानों में इस अवधि में विभिन्न तिथियों को आयोजित किये जायेगें। शुक्रवार को अभियंत्रण महाविद्यालय में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। मालूम हो कि राज्य स्तर पर पूर्व के वर्षों से ही प्राधिकरण द्वारा 15-21 जनवरी को भूकंप सुरक्षा सप्ताह के रूप में चिन्हित किया गया है। इस अवधि में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है। जानकारी अनुसार सुपौल जिला भूकंप के जोन पांच में स्थित है, जो सर्वाधिक संवेदनशील जोन है। अतः इस जिले हेतु उक्त कार्यक्रम का आयोजन अन्यंत महत्वपूर्ण है। इन कार्यक्रमों के आयोजन से जिले के अभियंत्रण महाविद्यालय में अध्ययनरत असैनिक अभियंत्रण संकाय के छात्रों की तकनीकी क्षमता का वर्धन की जा सकेगी एवं भविष्य में इस जिले हेतु भूकंप सुरक्षा की रूपरेखा तैयार की जा सकती है। छात्रों की तकनीकी क्षमता वर्धन हेतु सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमे भूकंप संवेदनशीलता, पूर्व तैयारी एवं न्यूनीकरण के विषय पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का उदघाटन सहरसा अभियंत्रण महाविद्यालय के असैनिक अभियंत्रण विभाग के विभागाध्यक्ष मो हुसैन एवं संस्थान के असैनिक अभियंत्रण विभाग के विभागाध्यक्ष सौरभ कुमार निराला द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। साथ ही छात्रों के लिए क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। संस्थान स्तर पर प्राचार्य डॉ अच्युतानंद मिश्रा की अध्यक्षता में विभागाध्यक्ष (असैनिक अभियंत्रण) सह नोडल पदाधिकारी सौरभ कुमार निराला एवं असैनिक अभियंत्रण विभाग के अन्य सहायक प्राध्यापक आशीष आनंद, नंदन कुमार राजू, विवेक कुमार, अजमत रजा, अचिंत रंजन, ओम प्रकाश सिंह द्वारा सक्रिय रूप से योगदान किया गया एवं कार्यक्रम के सफल आयोजन में छात्र समन्वयक अविनाश कुमार यादव एवं अन्य छात्रों का भी पूरा सहयोग प्राप्त हुआ।
15 से 21 जनवरी तक भूकंप सुरक्षा सप्ताह का किया जा रहा आयोजन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं