Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

पिपरा : बिहार में एक साथ सभी पंचायतों में पैक्स की वार्षिक आमसभा आयोजित, योजनाओं की समीक्षा और किसानों को लाभ पहुंचाने पर रहा जोर

 


सुपौल। सहकारिता विभाग, बिहार पटना के निर्देश पर मंगलवार को पूरे राज्य की तरह पिपरा प्रखंड क्षेत्र के सभी पैक्स गोदामों पर वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया। यह आयोजन सहकारिता विभाग के पत्रांक 5060, दिनांक 10 जून 2025 के आलोक में किया गया, जिसका उद्देश्य सहकारी समितियों की पारदर्शिता बढ़ाना और किसानों तक सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराना रहा।

पिपरा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में आयोजित इन आमसभाओं में पैक्स सदस्य, मतदाता, पंचायत प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में सहकारिता विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं की समीक्षा की गई तथा किसानों को उनकी पात्रता अनुसार लाभ दिलाने, खेती के लिए सहयोग देने, वार्षिक लेखा-जोखा प्रस्तुत करने और कृषि संबंधित सुझावों पर चर्चा हुई।

सभा के दौरान पैक्सों से संबंधित सदस्यता, सह-सदस्यता, शेयर प्रमाण-पत्रों की स्थिति तथा वार्षिक आय-व्यय पर कार्यकारिणी द्वारा महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। साथ ही कुछ पंचायतों में लाभांश का वितरण भी किया गया।

विभागीय निर्देशानुसार दीनापट्टी पंचायत में पैक्स अध्यक्ष कमलेश मंडल, रामनगर में अजय कुमार भारती, पथरा उत्तर में अरुण प्रसाद एवं कटैया माहे पंचायत में अनिल कुमार ने आमसभा की अध्यक्षता की। इन बैठकों में उपस्थित विभागीय अधिकारी एवं कर्मियों ने किसानों को सरकार द्वारा संचालित कृषि आधारित योजनाओं की जानकारी दी और कृषि उत्पादन को बढ़ावा देने के उपाय बताए।

इस दौरान प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी बीरेंद्र कुमार ने रामनगर पैक्स में आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों को पैक्स के माध्यम से मिलने वाली सुविधाओं का भरपूर लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सहकारी समितियों की भूमिका किसानों के लिए बहुत ही उपयोगी है और विभाग की ओर से हर संभव सहयोग दिया जाएगा।

आमसभा के सफल आयोजन से किसानों एवं ग्रामीणों में सकारात्मक उत्साह देखा गया और सहकारी व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं