सुपौल। युवा कांग्रेस के बिहार प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा ने सुपौल जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत एकम पंचायत के बड़ागांव स्थित वार्ड नंबर 12 में बदहाल सड़कों को लेकर शनिवार को अनोखे ढंग से विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने गांव की जलजमाव और कीचड़ से भरी सड़क पर खड़े होकर ग्रामीणों के साथ प्रतीकात्मक रूप से धान की रोपाई की और कहा कि मुख्यमंत्री का यही विकास है।
प्रदर्शन के दौरान श्री झा ने कहा कि आज भी हजारों ग्रामीण बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। एकम पंचायत के वार्ड नंबर 12 में एक भी पक्की सड़क नहीं है, जबकि आबादी एक हजार परिवार से अधिक है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री और उनके अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति देखने तक नहीं आते, जबकि सत्ता में इन्हीं ग्रामीण वोटों की बदौलत हैं।
उन्होंने मांग की कि बेला गांव से बीना एकमा स्टेशन तक आने वाली मुख्य सड़क के पुल के पास से लेकर डोमी सदा के घर तक और वार्ड नंबर 12 की सभी सड़कों का अविलंब निर्माण कराया जाए।
प्रदर्शन के उपरांत उन्होंने पांच सदस्यीय कमेटी के साथ जिलाधिकारी को एक सूत्री ज्ञापन भी सौंपा और चेतावनी दी कि यदि जल्द से जल्द सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो वे अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू करेंगे।
इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भी समर्थन दिया। प्रमुख रूप से डोमी सदा, कमलेश पासवान, चंदन राय, गोलू राय, श्याम सदा, अशोक सदा, सानिया देवी, कालिया देवी, संजू देवी आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं