सुपौल। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत मंगलवार को अनुमंडल अस्पताल, निर्मली में गर्भवती महिलाओं के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का नेतृत्व डॉ. शैलेंद्र कुमार ने किया, जिसमें क्षेत्र की बड़ी संख्या में गर्भवती महिलाओं ने भाग लेकर विभिन्न स्वास्थ्य परीक्षण कराए।
शिविर में ब्लड टेस्ट, हिमोग्लोबिन, शुगर लेवल, बीपी आदि की जांच की गई। साथ ही सभी जांच निशुल्क दवाओं के वितरण के साथ की गई। शिविर में मौजूद महिला चिकित्सकों की देखरेख में स्वास्थ्य सेवाएं दी गईं, ताकि मातृत्व के दौरान किसी भी संभावित जोखिम को समय रहते पहचाना और रोका जा सके।
अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक ने मौके पर मौजूद चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देशित किया कि जांच कराने आई गर्भवती महिलाओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
शिविर में डॉ. प्रीति प्रकाश, डॉ. अरपा जावी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मुकेश कुमार, अनिल कुमार आनंद, सुधीर पांडे सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे। सभी ने समर्पण भाव से गर्भवती महिलाओं की सेवा में योगदान दिया।
यह शिविर सुरक्षित मातृत्व सुनिश्चित करने की दिशा में एक सराहनीय पहल साबित हुई, जिससे न केवल महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता मिली, बल्कि समय पर जरूरी चिकित्सकीय परामर्श व दवा भी प्राप्त हुई।
कोई टिप्पणी नहीं