सुपौल। 14 से 22 जनवरी तक वीरपुर अनुमंडल क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाकर नगर पंचायत के सभी मंदिरों को साफ सुथरा कर आकर्षित किया जाएगा। वहीं 22 जनवरी क़ो मंदिरो में दीपावली मनाई जाएगी। यह बातें भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अभय कुमार जैन ने कही। श्री जैन ने बताया कि रामनगरी अयोध्या में 22 जनवरी क़ो रामलला की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा किया जाना है। वहीं दूसरी ओर इस कार्यक्रम क़ो लेकर पूरे विश्व में सभी सनातनी ख़ुशी से बेसुध हो रहे हैं। इसी क़ो लेकर रविवार क़ो नगर पंचायत के वार्ड 04 स्थित श्रीराम जानकी मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सुथरा किया गया है। मंदिर का रंग रोगन भी किया जा रहा है। बताया कि कार्यक्रम क़ो लेकर पूर्व में राम जानकी मंदिर में बैठक की गई थी। बैठक में निर्णय लिया गया था कि नगर में छोटे बड़े कुल 21 मंदिर हैं। जिनमे से 11 मंदिरो क़ो चयनित किया गया है। जहां युद्ध स्तर पर सफाई का कार्य जारी है। चयनित मंदिरों में राम जानकी मंदिर, वार्ड 09 स्थित दुर्गा मंदिर, वार्ड 06 स्थित हनुमान मंदिर एवं दुर्गा मंदिर पुरानी बाजार, वार्ड 10 स्थित दुर्गा मंदिर, वार्ड 12 कारगिल चौक स्थित दुर्गा मंदिर, वार्ड 12 स्थित चैती दुर्गा मंदिर, वार्ड 03 कोसी क्लब स्थित दुर्गा मंदिर, वार्ड 01 स्थित राधाकृष्ण मंदिर, वार्ड 11 स्थित राम जानकी मंदिर और वार्ड 05 कुमार चौक स्थित हनुमान मंदिर क़ो आकर्षक बनाया जाना है। राम जानकी मंदिर में ग्यारह हजार दीये जलाकर दीपोत्सव मनाया जाना है। सफाई के दौरान मुख्य पार्षद सुशील कुमार, पशुपति प्रसाद गुप्ता, कौशिकी पाण्डेय, संजय मांझी, संजीत सिन्हा, राजेश सिंह, इन्द्रमणि मिश्र, कमल सिंह, श्रवण पोद्दार, गोलू साह, नन्द किशोर कुमार, मंजू देवी, बबिता पोद्दार, सुधा देवी, साधना कुमारी, चन्द्रिका देवी, निशा पाण्डेय आदि मौजूद रहे।
वीरपुर : आगामी 22 जनवरी को धार्मिक स्थलों पर जलाये जायेंगे 11 हजार दीप
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं