सुपौल। निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर मान्यता प्राप्त राजनीति दल के प्रतिनिधियों के साथ डीएम कौशल कुमार ने समीक्षा बैठक की। बैठक में बताया गया कि वर्तमान पुनरीक्षण के क्रम में दावा, आपत्ति प्राप्त करने की अवधि 27 अक्टूबर 2023 से 09 दिसंबर 2023 तक निर्धारित था। पुनः निर्वाचन विभाग बिहार पटना के आदेश से उक्त अवधि को विस्तारित किया गया था। दावा, आपत्ति निष्पादित 12 जनवरी 2024 किया गया। निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन 22 जनवरी 2024 को किया जायेगा। निर्वाचक सूची के अंतिम प्रकाशन को विधानसभा वार एक-एक सेट निर्वाचक सूची सभी राजनीति दल को हस्तगत करा दिया जाएगा। बताया गया कि निर्वाचक सूची के पुनरीक्षण के दौरान जिले के 05 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में प्रपत्र 06 के माध्यम से कुल 65 हजार 77 नये निर्वाचकों का नाम जोड़ा गया है। जोड़े गये नये निर्वाचकों में से निर्मली विधानसभा क्षेत्र में 12 हजार 449, पिपरा विधानसभा क्षेत्र में 12 हजार 671, सुपौल विधानसभा क्षेत्र में 13 हजार 291, त्रिवेणीगंज विधानसभा क्षेत्र में 12 हजार 917 तथा छातापुर विधानसभा क्षेत्र में 13 हजार 749 नये निर्वाचकों का नाम जोड़ा गया। जोड़े गये नये निर्वाचकों में थर्ड जेंडर निर्वाचकों की कुल संख्या 29 है। इसके बाद जिले के 05 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में ईवीएम के साथ मोबाइल प्रदर्शन वैन का परिचालन प्रारंभ किया जा रहा है। मोबाइल प्रदर्शन वैन सभी मतदान केन्द्रों के भवनों को कभर करते हुए परिचालित किया जाएगा। सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष, सचिवों की उपस्थिति में मोबाइल प्रदर्शन वैन को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर परिचालित कराया गया। निर्वाचन सूची में नये जोड़े गये निर्वाचकों में निर्मली विधानसभा में 04 हजार 67, पिपरा विधानसभा में 04 हजार 55, सुपौल विधानसभा में 04 हजार137, त्रिवेणीगंज विधानसभा में 04 हजार 338 तथा छातापुर विधानसभा में 04 हजार 302 कुल 20899 शामिल है। 05 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मृत, स्थानान्तरित, दोहरी प्रविष्टि वाले निर्वाचको के नामों को भी विलोपित किया गया है। जिसकी संख्या निर्मली विधानसभा क्षेत्र में 04 हजार 559, पिपरा विधानसभा क्षेत्र में 06 हजार 421, सुपौल विधानसभा क्षेत्र में 06 हजार 138, त्रिवेणीगंज विधानसभा क्षेत्र में 06 हजार 855 तथा छातापुर विधानसभा क्षेत्र में 04 हजार 628 मतदाता को विलोपित किया गया। जिसकी कुल संख्या 28601 है।
आगामी 22 जनवरी को होगा निवार्चक सूची का होगा अंतिम प्रकाशन, मतदाता सूची में जोड़े गये 65 हजार 77 नये मतदाता
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं