सुपौल। राघोपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत संतमत सत्संग मंदिर बायसी-डुमरी प्रांगण में 01 जनवरी से आयोजित पाक्षिक ध्यान ज्ञान यज्ञ का सोमवार को समापन हो गया। विगत 15 दिनों से क्षेत्र में ध्यान ज्ञान यज्ञ को लेकर भक्तिमय माहौल बना रहा। सुबह से शाम तक लोग यज्ञ स्थल पर जमे रहे। अंतिम दिन संत स्वामी वेदानंद महाराज, स्वामी इंदु बाबा, पृतमानन्द बाबा, रामरमन बाबा, ठाकुर बाबा सहित अन्य साधु-महात्मागण ने उपस्थित सत्संग प्रेमियों को सत्संग का महत्व समझाया। उन्होंने सत्संग का महत्व समझाते हुए परमात्मा से जुड़ाव का माध्यम बताया। इससे पूर्व स्थानीय सत्संग-प्रेमी तथा आयोजन समिति ने संत-महात्माओं को सम्मानित कर आशीर्वचन प्राप्त किए। कार्यक्रम के सफल आयोजन में आयोजन समिति सहित स्थानीय सत्संग प्रेमी का सराहनीय योगदान रहा।
राघोपुर : संतमत सत्संग में परमात्मा से जुड़ाव के माध्यम को बताया
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं