सुपौल। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा संचालित नशा मुक्त अभियान के तहत सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग शशि कुमार के नेतृत्व में एक दिवसीय संवेदनशील संगोष्ठी एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन उच्च माध्यमिक विद्यालय किशनपुर में किया गया। उक्त कार्यक्रम में सहायक निदेशक द्वारा उपस्थित विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक एवं छात्रों द्वारा नशा मुक्ति हेतु शपथ ग्रहण किया गया। श्री कुमार ने कहा कि नशा मुक्ति को लेकर हम सबों को आगे आने की आवश्यकता है। नशा से परिवार समाज और आने वाले युवा पीढ़ी पर बुरा असर पड़ता है। समाज से नशा को मुक्त कराना हम सबों का लक्ष्य है। सरकार नशा उन्मूलन को लेकर बहुत काफी गंभीर है। इस कार्यक्रम के माध्यम से कहा कि नशीली दवाओं का दुरुपयोग किसी व्यक्ति के सामान्य एवं पेशेवर जीवन को बुरी तरह से प्रभावित करता है। नशा मुक्ति कार्यक्रम के दौरान पौधारोपण भी किया गया। मौके पर जिला कार्यालय से विवेक कुमार, तकनीकी सहायक, मनीष मुस्कान, लिपिक दिलीप कुमार, शिव कुमार आदि उपस्थित थे।
किशनपुर : नशा उन्मूलन को लेकर बहुत ही गंभीर है सरकार, जागरूकता के लिये नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का किया गया आयोजन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं