सुपौल। सदर अस्पताल परिसर में जिला यक्ष्मा केंद्र के पुराने भवन में मंगलवार को अचानक आग लगने से भवन में रखे ब्लीचिंग पाउडर, चूना सहित वेस्टेज पेपर व वेस्टेज फर्नीचर जल कर राख हो गया। सिविल सर्जन डॉ ललन कुमार ठाकुर ने बताया कि मंगलवार को अचानक जिला यक्ष्मा केंद्र के पुराने भवन से धुंआ निकलने की बात कर्मियों द्वारा बताया गया। जिसके बाद अपने चैंबर से बाहर निकले तो देखा कि आग की लपटें कमरे के बाहर निकल रहा है। कई बार फायर ब्रिगेड को फोन लगाया गया। लेकिन फोन नहीं लगने पर आग लगने की जानकारी जिला पदाधिकारी को दी। जिला पदाधिकारी द्वारा तत्क्षण अग्निशमन को भेजा गया। करीब एक घंटे से अधिक समय तक फायर ब्रिगेड की दो बड़ी और दो छोटी गाड़ियों के द्वारा आग पर काबू पाया गया। बताया कि कितने का नुकसान हुआ है, इसका अभी सही से आकलन नहीं हो पाया है। इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि आग लगने की वजह अभी पता नहीं चल पाया है। लेकिन ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि आग बिजली की शॉट-सर्किट से लगी है। भवन के दोनों गेट पर ताला लगा हुआ था।
सदर अस्पताल के पुराने यक्ष्मा केंद्र भवन में लगी आग, कई पुराने सामान जल कर राख
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं