Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ एक व्यक्ति को एसएसबी जवानों ने किया गिरफ्तार

सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन रिफ़्यूजी कॉलोनी बीओपी के जवानों ने नाका ड्यूटी के दौरान भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर तस्करी के लिए भारत से नेपाल ले जा रहे ट्रैमोल 50 मिलीग्राम की 1630 टैबलेट के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सूचना तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि बोर्डर पीलर संख्या 198/5 के क्षेत्र से भारत से नेपाल की तरफ प्रतिबंधित नशीली दवाओं की तस्करी होने वाली है। सूचना की पुष्टि करने के उपरांत एक विशेष नाका दल का गठन किया गया। सहायक उप निरीक्षक ए कमल किशोर के नेतृत्व में चार अन्य का नाका दल चिन्हित स्थान के लिए रवाना हुआ एवं निर्धारित स्थान पर सतर्कता के साथ ड्यूटी करने लगे। कुछ समय बाद नाका दल ने देखा कि एक व्यक्ति साइकिल से भारत से नेपाल की तरफ जा रहा है। जैसे ही उक्त व्यक्ति नाका दल के पास से गुजरा नाका दल द्वारा पूर्व प्राप्त सूचना के आधार पर उसे रोका गया और पूछताछ की गयी। पूछताछ के दौरान व्यक्ति ने अपना परिचय नेपाल सुनसरी जिले के प्रकाशपुर वार्ड नंबर 09 निवासी 21 वर्षीय बाबी चंद्रवंशी के रूप में बताया। इसके बाद व्यक्ति की तलाशी ली गई। इस क्रम में व्यक्ति के पास से प्लास्टिक के थैले में प्रतिबंधित नशीली दवाइ ट्रैमोल 50 मिलीग्राम की 1630 टैबलेट पायी गयी। जिन्हें नाका दल द्वारा जब्त किया गया। आवश्यक कागजी कार्यवाई के उपरांत पकड़े गए व्यक्ति, जब्त प्रतिबंधित नशीली दवा एवं साईकिल को बसमतिया ओपी पुलिस क़ो सौंप दिया गया। 


कोई टिप्पणी नहीं