सुपौल। बीते करीब छह वर्षों से वीरपुर में विद्युत विभाग में एसडीओ के पद पर कार्य कर रहे सहायक अभियंता आशुतोष कुमार शर्मा के तबादला और नये सहायक अभियंता धनंजय कुमार सिंह के पदस्थापन को लेकर वीरपुर पावर ग्रिड कार्यालय में रविवार की संध्या एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में निवर्तमान सहायक अभियंता आशुतोष कुमार शर्मा को सम्मानित करते हुए उन्हें भावविनी विदाई दी गई और नये पदस्थापित सहायक अभियंता धनंजय कुमार सिंह का स्वागत किया गया। मौके पर कार्यपालक अभियंता अलोक कुमार मुख्य अतिथि थे। अपने संबोधन में आशुतोष कुमार शर्मा ने कहा कि आज तक हर परिस्थिति में मैंने मुस्कुराना नहीं छोड़ा। परंतु आज आप लोग का स्नेह और प्यार ने मुझे रोने को विवश कर दिया। नये पदस्थापित सहायक अभियंता को उन्होंने कहा कि इस कार्य से और आगे बढ़ा कर कार्य क्षेत्र को बेहतर बनाये। ताकि लोगों क़ो अशोतोष कुमार की कमी नहीं खले। नवपदस्थापित सहायक अभियंता धनंजय कुमार सिंह ने अपने कर्मियों से सहयोग की अपेक्षा की। कार्यक्रम की शुरुआत में सभी आगंतुकों को बुके देकर तथा पाग, माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम को वीरपुर के कनीय अभियंता दीपक कुमार दीप, छातापुर कनीय अभियंता बैद्यनाथ प्रसाद गुप्ता, राघोपुर के नीतेश्वर शर्मा, करजाइन के अभिजीत कुमार राणा, प्रतापगंज के अजय कुमार, सहायक विद्युत अभियंता कटैया सरोज कुमार, लेखापाल राघोपुर डिवीजन ओसामा अंसारी, कनीय अभियंता मो जावेद, वीरपुर के सहायक अमोल कुमार, सीमा कुमारी, पर्यवेक्षक मिथिलेश महात्मान, ज्ञानेश चंद्र ठाकुर, सुभाष कुमार, मिलन कुमार, जीवन कुमार ने संबोधित किया। मंच संचालन जोनल मैनेजर पंकज कुमार ने किया। मौके पर संजय कुमार, टुन्नू, सभी मानव बल, मीटर रीडर कर्मी एवं सभी कर्मी उपस्थित थे।
वीरपुर : विद्युत विभाग के एसडीओ को दी गयी विदाई, नये एसडीओ का किया गया स्वागत
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं