सुपौल। केंद्र सरकार के नये कानून के खिलाफ ट्रक चालकों ने सोमवार को आधे घंटे के लिए त्रिवेणीगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जदिया हनुमान मंदिर के समीप अररिया-भपटियाही एनएच 327 ई पथ तथा जदिया-बलुआ पथ एसएच 91 को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। जिससे सड़क के दोनों किनारे वाहनों की कतार लग गयी। ट्रक चालकों ने केंद्र सरकार से काले कानून वापस लेने की मांग की। वाहन चालकों ने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होती तब तक हड़ताल जारी रहेगा। चालकों ने कहा कि सरकार द्वारा कानून में किये गए संशोधन के तहत हादसे के बाद मौके से भागने वाले चालकों को 10 साल की सजा तथा 10 लाख जुर्माना का प्रावधान किया गया है। हमारी मांगे है कि सरकार इस कानून को वापस ले।
ट्रक चालकों ने कहा दुर्घटना चालक कभी जान बूझ कर नहीं करते वाहन चालक के विरुद्ध एक्सीडेंट करने पर कानून को निरस्त किया जाय। कहा कि दुर्घटना के बाद चालक मौके से नहीं भागे तो जमा हुई भीड़ मारपीट करने के साथ कई बार जान तक ले लेते हैं। वही दूसरी और सरकार द्वारा नए कानून में जुर्माने औऱ सजा का प्रावधान किया गया है। उसमें गरीब चालक कहा से राशि जमा करेंगे और 10 वर्ष की सजा होने पर परिवार का भरण पोषण कैसे होगा। ड्राइवर यूनियन ने इस काले कानून को केंद्र सरकार से वापस लेने की मांग की। जाम का नेतृत्व अशोक पौद्दार, श्रवण यादव, ललन यादव, विजय यादव, कारी यादव, देवेंद्र यादव, अमलेश, मिथिलेश, दिनेश कर रहे थे।

कोई टिप्पणी नहीं