सुपौल। राघोपुर प्रखंड क्षेत्र स्थित केएन डिग्री कॉलेज, राघोपुर के एनएसएस सभागार में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के तत्वाधान में राष्ट्रीय एकीकरण दिवस कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रो. प्रमोद कुमार ने की, जबकि संचालन एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी राम लखन प्रसाद द्वारा किया गया।
प्राचार्य प्रो. प्रमोद कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय एकीकरण दिवस विभिन्न प्रकार के भेदभाव को समाप्त कर एकता और अखंडता का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि भूतपूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने अत्यंत कठिन परिस्थितियों में भी देश को एकजुट रखने का कार्य किया। 19 नवंबर को मनाया जाने वाला यह दिवस उनके साहस, धैर्य और राष्ट्रीय एकता के प्रति उनके अटूट समर्पण को स्मरण करने का अवसर है।
कार्यक्रम के दौरान प्रो. रामकुमार कर्ण, देवनारायण यादव, रामचंद्र प्रसाद यादव, अर्जुन कुमार, विश्वनाथ पांडे, यदुनंदन यादव, गयाधर प्रसाद यादव, देवनारायण पंडित सहित कई शिक्षकों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। सभी वक्ताओं ने राष्ट्रीय एकता और सामाजिक समरसता को मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया।
कार्यक्रम में शिक्षक, कॉलेज कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। समापन के साथ ही पूरे सभागार में एकता, सद्भाव और राष्ट्रीय गौरव की भावना का संचार देखा गया।

कोई टिप्पणी नहीं