Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

भूमि विवाद वाले पीएचईडी योजनाओं की जिलाधिकारी ने की समीक्षा, त्वरित निष्पादन का निर्देश


सुपौल। को जिलाधिकारी सावन कुमार ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (PHED) की उन योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की, जिनमें भूमि से जुड़े मामले लंबित हैं। बैठक में योजनाओं की वर्तमान प्रगति, सामने आ रही बाधाएँ तथा उनके त्वरित समाधान पर गंभीरतापूर्वक चर्चा की गई।

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि भूमि संबंधी सभी लंबित प्रकरणों का निपटारा प्राथमिकता के आधार पर किया जाए, ताकि योजनाओं के क्रियान्वयन में देरी न हो और आम जनता को निर्धारित समय पर पेयजल एवं अन्य जनहितकारी सेवाओं का लाभ मिल सके।

उन्होंने कहा कि किसी भी कारणवश महत्वपूर्ण योजनाएँ बाधित न हों, इसके लिए सभी अधिकारी समन्वय स्थापित कर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करें।

समीक्षा बैठक में एई PHED सहित सभी अंचल अधिकारी उपस्थित रहे। प्रशासन का कहना है कि भूमि विवादों के शीघ्र समाधान से जिले में चल रही जलापूर्ति से जुड़ी परियोजनाएँ समय पर पूर्ण हो पाएंगी।

कोई टिप्पणी नहीं