सुपौल। जिलाधिकारी सावन कुमार ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय, जिला कल्याण कार्यालय, सामाजिक कल्याण विभाग (दिव्यांग एवं वृद्धजन) तथा आईसीडीएस कार्यालय द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की व्यापक समीक्षा की।
बैठक में प्रत्येक विभाग द्वारा चल रही योजनाओं की प्रगति, लक्ष्य प्राप्ति की स्थिति तथा आम जनता के लिए सेवाओं की उपलब्धता पर विस्तृत चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने संबंधित नोडल पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि विभाग द्वारा तय किए गए सभी लक्ष्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर हर हाल में पूरा किया जाए, ताकि जिले के पात्र लाभार्थियों को सभी समाज कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके।
उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही या विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सभी विभाग अपने-अपने स्तर पर नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें।
समीक्षा बैठक में विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। प्रशासन का दावा है कि इन निर्देशों के बाद योजनाओं की गति और तेज होगी और लाभार्थियों को और अधिक सुगमता से सेवाएँ मिल पाएंगी।

कोई टिप्पणी नहीं