सुपौल। दो दिवसीय भगैत महासम्मेलन को लेकर मंगलवार को सदर प्रखंड के पिपराखुर्द पंचायत अंतर्गत अमठो वार्ड 08 में कलश यात्रा निकाली गई। गाजे बाजे व घुड़सवारी के साथ निकाली गई इस कलश यात्रा में 151 कुंवारी कन्याएं व महिलाओं ने भाग लिया। कलश यात्रा सम्मेलन स्थल से अमठो वार्ड नंबर 08 बजरंगबली स्थान से मिलन मंदिर चौक होते हुए बैरिया मंच एवं बलवा स्थित कोशी नदी घाट पहुंच कर कलश में जल भरवाया। इसके बाद कलश यात्रा वापस पिपराखुर्द होते हुए भगैत महासम्मेलन स्थल अमठो बजरंगबली स्थान तक पहुंची। आयोजन समिति के सचिव शिवनारायण मंडल ने बताया कि ग्रामवासियों के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय भगैत महा सम्मेलन को लेकर कलश यात्रा निकाली गई। मौके पर राजेंद्र साह, शिवनारायण मंडल, पिंटू राम, नंदलाल मंडल, विष्णु यादव, संजय यादव, मालिक यादव, भूषण ठाकुर, बिहार मंडल, मंटु राम, श्यामदेव साह, जय प्रकाश मुखिया, संदीप कुमार यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं