सुपौल। किशनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सुखासन पंचायत के वार्ड नंबर 13 स्थित श्रीपुर गांव के बाबा डीहवार स्थान में नवाह अष्टयाम संकीर्तन को लेकर 151 कन्याओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गयी। रविवार को श्रीपुर स्थित बाबा डीहवार स्थान से निकली कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्यां में महिला पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए। बाजे गाजे के साथ धूम धाम से निकली कलश यात्रा गांव स्थित चिल्कापट्टी घाट से जल भर कर गांव के विभिन्न रास्तों से होते हुए लगभग तीन किलोमीटर का यात्रा तय कर कलश यात्रा पुनः डीहवार स्थान पहुंची। इस दौरान रास्ते में सभी श्रद्धालु द्वारा जय श्री राम, हर-हर महादेव, बाबा डीहवार के जयकारा लगाते पूरे क्षेत्र में भक्ति मय माहौल व्याप्त हो गया था।
बाइक सवार श्रद्धालु का जत्था भी बाबा डीहवार, जय श्रीराम सहित अन्य देवी देवताओं का नारे लगाते रहे। नवाह अष्टयाम संकीर्तन का शुभारम्भ पूर्व मुखिया सत्य नारायण मेहता, नूनू लाल मेहता एवं अच्छेलाल मंडल के अगुआई में स्थानीय लोगों के सहयोग से कराया जा रहा है। पूर्व मुखिया श्री मेहता ने बताया कि आज इस पुनीत कार्य में यहां के लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। जहां आयोजित इस नवाह यज्ञ में नौ दिनों तक अष्टयाम संकीर्तन होगा। जिसमें अन्य जिला सहित जिले के विभिन्न जगह से आए रामधुन के कलाकारों द्वारा रंगीन बैच के साथ रामधुन गया जाएगा। अष्टयाम में वासुदेव यादव मंडली बसहा, उमेश भारती मंडली रामनगर, राजकुमार मेहता मंडली बायसी, बाबू साहब मंडली रतौली, उमेश भारती मंडली समदा (बैजनाथपुर) सहित अन्य कीर्तन मंडली द्वारा रामधुन संकीर्तन किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं