सुपौल। सड़क सुरक्षा माह के तहत बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित समाहणालय के समीप परिवहन विभाग द्वारा रोको-टोको अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना हेलमेट के बाइक चालक व बिना सीट बेल्ट के पार चाहिया वाहन चला रहे चालकों को रोक कर उन्हें हेलमेट पहनने व सीट बेल्ट लगाने का निर्देश दिया। साथ ही गुलाब फूल भेंट कर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। एडिसनल डीटीओ वसुंधरा प्रियर्शनी ने बताया कि 14 जनवरी से 15 फरवरी तक सुपौल जिला में सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इस दौरान बिना हेलमेट वाले बाइक चालक व बिना सीट बेल्ट के वाहन चला रहे चालकों को गुलाब का फूल भेंट कर सड़क सुरक्षा के नियम के प्रति जागरूक कर रहे हैं। बताया कि अभी यह आग्रह है। इसके बाद नियम का पालन नहीं करने वाले चालकों के विरूद्ध जुर्माना वसूला जायेगा।
वाहन चालकों को गुलाब फूल देकर किया सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं