सुपौल। घने कोहरे के कारण प्रतापगंज थाना क्षेत्र में सोमवार की अहले सुबह एनएच सड़क पर दो अलग-अलग वाहन दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये। जबकि दो ट्रक सड़क से नीचे पलट गयी। पहली घटना सोमवार की सुबह चार बजे के लगभग हुई। जब कबाड़ का सामान लोड कर यूपी नंबर की ट्रक फारबिसगंज से मुरादाबाद की ओर जा रही थी। थाना क्षेत्र के छुरछुरिया गांव के निकट अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी। जिसमें चालक सहित खलासी गंभीर रूप से जख्मी हो गये। घटना की सूचना मिलने पर एनएच पर गश्ती कर रहे सअनि अनिल कुमार सिंह पुलिस दल के साथ घटना स्थल पहुंच कर ट्रक में दबे चालक और खलासी को निकाल 102 की एम्बुलेंस से इलाज के लिए पीएचसी पहुंचाया। जहां दोनों घायलों का इलाज डॉ नुर आलम ने किया। डॉक्टर ने दोनों घायलों को खतरे से बाहर बताया।
वहीं दूसरी घटना एनएच पर ही बांस चौक के निकट सुबह 6 बजे के लगभग हुई। एनएच पर पहले से खड़ी ट्रक को सिमराही की ओर से तेज गति से आ रही मुर्गा लोडेड पिकअप वैन ने पीछे से जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे ट्रक सड़क के नीचे पलट गया। जिसमें चालक सहित खलासी बाल-बाल बच गये। लेकिन पिकअप में सवार दो व्यक्ति गंभीर रुप से जख्मी हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए पीएचसी पहुंचाया। जहां दोनों का प्राथमिक इलाज कर जख्मी की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सक ने हायर सेंटर पूर्णिया रेफर कर दिया।
कोई टिप्पणी नहीं