Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज : आलोकित क्षण का साक्षी बनने के लिए लोगों को किया जा रहा आमंत्रित

सुपौल। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या में श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर त्रिवेणीगंज प्रखंड क्षेत्र के जदिया थाना क्षेत्र सोमवार को विभिन्न पंचायतों में पूजित अक्षत एवं आग्रह पत्र का वितरण आमलोगों के बीच किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जदिया बाजार स्थित राधा-कृष्ण मंदिर से की गयी। अभियान में शामिल त्रिवेणीगंज पूरब के भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन कुमार सिंह ने बताया कि इस अभियान के तहत आमजनों के बीच पूजित अक्षत का वितरण किया जा रहा है। साथ ही इस अवसर पर आलोकित क्षण का साक्षी बनने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। आमजनों को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की संक्षिप्त जानकारी एक पत्रक के माध्यम से उपलब्ध कराई गयी। इस अवसर पर आमजनों से कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने गांव, मुहल्ले के लोगों को एकत्रित कर भजन कीर्तन करें। अपने अपने घरों एवं आस-पास के मंदिरों में 22 जनवरी की संध्या कम से कम पांच दीप अवश्य जलायें। रामभक्तों के जय श्रीराम के नारों से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा। रथ के आगे गाजे-बाजे के साथ दर्जनों बाइक सवार जय श्रीराम के नारे लगाते हुए पुनः राधा-कृष्ण मंदिर पहुंच कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। इस मौके पर पवन कुमार अग्रवाल, कमल ठाकुर, संजीव पासवान, शुभम अग्रवाल, प्रशांत अग्रवाल, भूषण दिवाकर, सुभाष सिंह, प्रवीण अग्रवाल, मिंटू सिंह सहित दर्जनों लोग शामिल थे।



कोई टिप्पणी नहीं