सुपौल। प्रतापगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सुखानगर पंचायत स्थित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापक मुरली सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में शामिल छात्रों व अभिभावकों को शिक्षा विभाग की लोक कल्याणकारी योजनाएं की जानकारी दी गई। शिक्षा संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते एडीसीपी शशि कुमार ने कहा कि बच्चों को पढ़ने में अभिभावक सिर्फ दिलचस्पी लें तो सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर मेधावी छात्र अपना भविष्य उज्ज्वल बना सकते हैं। बीईओ डॉ लाल कुंद कुमार ने शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी विस्तार से दिया। यह कार्यक्रम उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय सितुहर व उच्च माध्यमिक विद्यालय तीनटोलिया में भी आयोजित की गई। जहां छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक शामिल हुए।
शिक्षा संवाद कार्यक्रम में शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की दी गयी जानकारी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं