सुपौल। जिला नियोजनालय के सभाकक्ष स्थित संयुक्त श्रम भवन में शुक्रवार 09 जनवरी 2026 को एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में NSS Security Agency द्वारा सुरक्षा कर्मी, सुपरवाइजर, डाटा ऑपरेटर एवं क्षेत्र पर्यवेक्षक के पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया आयोजित की गई।
रोजगार शिविर में कुल 160 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिनमें से 154 अभ्यर्थियों ने अपना बायोडाटा जमा किया। सभी 154 अभ्यर्थियों को प्रथम चरण के साक्षात्कार के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। प्रथम चरण के साक्षात्कार की सूचना संबंधित नियोजक द्वारा सभी शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराई जाएगी।
इस रोजगार शिविर को सफल बनाने में जिला कौशल प्रबंधक प्रेम कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जिला नियोजनालय, सुपौल द्वारा प्रत्येक माह जिले के बेरोजगार युवक एवं युवतियों के लिए इस प्रकार के रोजगार शिविरों का आयोजन किया जाता है, जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकें।
आज के शिविर में NSS Security Agency के प्रतिनिधि दिलीप महतो (HR) उपस्थित रहे। इसके अलावा सृष्टि अंकिता, जिला नियोजन पदाधिकारी सुपौल, दीपक कुमार (लिपिक), गौरव सागर (DEO), सुमित कुमार, भूषण कुमार ठाकुर, दुगानन्द कुमार, राजू कुमार झा, दीपक कुमार सिंह, अंजनी कुमार त्रिवेदी सहित अन्य कर्मी एवं पदाधिकारी भी मौजूद थे।


कोई टिप्पणी नहीं