सुपौल। छातापुर प्रखंड के कटहरा पंचायत स्थित मसीहल उलूम मैदान में आयोजित टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को खेला गया। फाइनल में नरपतगंज ने प्रतापगंज की टीम को 43 रनों से पराजित कर विजेता कप पर कब्जा जमा लिया। फाइनल मैच के दौरान जाप लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव मौके पर पहुंचे। जहां आयोजन कमेटी के साथ उपस्थित सैकड़ों लोगों ने पूर्व सांसद का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। जाप सुप्रीमो ने टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन के लिए स्थानीय युवाओं की प्रशंसा की। वहीं फाइनल मैच खेलने वाले दोनों ही टीम के खिलाड़ियों को सराहा।
उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में भी युवा अपना भविष्य संवार सकते हैं। बेहतर प्रदर्शन करने वाले वैसे प्रतिभावान खिलाड़ियों के हौसलें में पंख लगाने की जरूरत है। जो भी जुनूनी खिलाड़ी खेल के क्षेत्र में आगे बढना चाहते हैं, उन्हें सभी स्तरों पर सहयोग के लिए वे हमेशा तत्पर रहते हैं। कहा कि यदि उनकी सरकार बनती है तो पंचायत स्तर पर स्टेडियम का निर्माण होगा और प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षक की नियुक्ति भी की जाएगी। खेल के क्षेत्र को बढावा देने के लिए वे हमेशा आवाज बुलंद करते रहे हैं। श्री यादव ने आमजनों से पीएम या सीएम कौन बने, इसकी चिंता करने के बजाय बच्चों के भविष्य बनाने पर ध्यान केंद्रित करने का अनुरोध किया। पूर्व सांसद ने फाइनल के विजेता एवं उप विजेता टीम को नगद राशि से पुरस्कृत भी किया।
कोई टिप्पणी नहीं