Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

भारत-नेपाल सीमा पर पुरानी जेल के पीछे से शराब की खेप बरामद, तस्कर फरार

सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन सतना बीओपी और वीरपुर पुलिस ने संयुक्त गश्ती ड्यूटी के दौरान 150 बोतल नेपाली शराब व दो बाइक जब्त किया। हालांकि इस कार्रवाई में शराब तस्कर मौके से फरार हो गया। जानकारी देते हुए एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से सूचना मिली थी कि भारत-नेपाल सीमा के निकट के क्षेत्र पुरानी जेल के पीछे वार्ड नंबर 04 से प्रतिबंधित समान की खेप नेपाल से भारत आने वाली है। सूचना की विश्वसनीयता देखते हुए खबर को वीरपुर पुलिस के साथ साझा करते इंस्पेक्टर बोधराज के नेतृत्व में अन्य 06 एसएसबी के कार्मिक एवं वीरपुर पुलिस के उपनिरीक्षक सुधीर कुमार आचार्य के नेतृत्व में 02 कार्मिकों का विशेष दल गठित कर चिन्हित स्थान के लिए रवाना किया गया। निर्धारित स्थान पर पहुंच कर गश्ती दल सतर्कता के साथ ड्यूटी करने लगे। कुछ समय बाद गश्ती दल ने देखा कि दो व्यक्ति बाइक पर सवार कुछ समान लिए तेज गति के साथ चले आ रहे है। जिसे देख गश्ती दल चौकन्ना हो गया। उक्त दोनों व्यक्ति गश्ती दल को देखकर वापस भागने लगे। यह देखकर गश्ती दल को शक हुआ और उनका पीछा किया गया। हालांकि इस क्रम में दोनों व्यक्ति बाइक और बोरी छोड़कर भाग निकले। बाइक और बोरी को गश्ती दल ने कब्जे में ले लिया। इसके बाद गश्ती दल ने सामान की तलाशी ली। तलाशी के क्रम में गश्ती दल को बोरी में नेपाली शराब उमंगा की 150 बोतल शराब प्राप्त हुई। आवश्यक कागजी कार्यवाही के बाद जब्त की गई नेपाली शराब एवं पकड़ी गई बाइक वीरपुर थाना क़ो सौंप दिया गया। 



कोई टिप्पणी नहीं