सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही थाना पुलिस ने विशेष समकालीन अभियान के तहत नारायणपुर गांव के वार्ड नंबर 09 से 05 बोतल देसी दिलवाले नेपाली शराब के साथ दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया। उक्त जानकारी थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने दी। थानाध्यक्ष ने बताया कि रविवार की संध्या थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नारायणपुर वार्ड नंबर 09 में एनएच 57 स्थित पुल के पास पुलिस पहुंची तो माकैर गढ़िया गांव के वार्ड 14 निवासी प्रमोद राम के तलाशी लेने पर साथ से चार बोतल एवं मुकेश कुमार के पास से एक बोतल नेपाली दिलवाले देसी शराब बरामद किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब के साथ गिरफ्तार दोनों शराब कारोबारी के विरुद्ध उत्पादन मध निषेध अधिनियम के तहत थाना में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया गया। वहीं दूसरी घटना में गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के झाझा गांव स्थित एनएच 57 के किनारे झाड़ी से कुल 141 बोतल अंग्रेजी शराब लावारिस अवस्था में बरामद किया गया। बरामद शराब के मामले में मामला दर्ज कर किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों शराब मामले में थाना कांड संख्या 29/24 दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।
सरायगढ़-भपटियाही : नारायणपुर गांव से 05 बोतल नेपाली शराब के साथ दो शराब तस्कर गिरफ्तार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं