सुपौल। किशनपुर प्रखंड के मौजहा पंचायत के वार्ड नंबर 08 में सोमवार को अचानक आग लगने से एक परिवार के डेढ़ लाख रुपए नगद और 08 लाख की सामान जलकर राख हो गई। बताया जाता है कि उक्त वार्ड वासी प्रमोद यादव के पोता प्रियांशु कुमार का सोमवार को बरही था। इसी अवसर पर प्रमोद यादव के यहां 24 घंटे का भगैत कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। उधर गृहस्वामी प्रमोद यादव ने बताया कि आंगन में हलवाई के द्वारा खाना पकाया जा रहा था। इसी दौरान गैस सिलेंडर के पाइप कनेक्शन चूल्हे से अचानक गैस लीक हो गए। इसी दौरान आग गैस के संपर्क में आने से एकाएक भयावह रूप ले लिया। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग चार आवासीय घर और एक पशु घर को अपने चपेट में ले लिया। देखते ही देखते दरवाजे पर लगे टेंट को भी अपने चपेट में ले ली। कहा कि घर में रखे जेवरात, फर्नीचर, बर्तन, कपड़ा सहित सारा सामान जलकर राख हो गया। इस दौरान भगैत कार्यक्रम को भी स्थगित कर दिया गया। इस घटना में भोज सामग्री भी जल कर नष्ट हो गया। ग्रामीण और दमकल की सहयोग से आग पर काबू पाया गया। सीओ संध्या कुमारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। जहां स्थल जांच के लिए राजस्व कर्मचारी को भेजा गया है।
किशनपुर : हलवाई द्वारा खाना बनाने के दौरान गैस लीक करने से लगी आग, लाखों की संपत्ति जल कर राख
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं