सुपौल। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीडीओ श्वेता कुमारी, भपटियाही थानाध्यक्ष किशोर कुमार, एसआई आलोक कुमार अमल सहित अन्य अधिकारियों ने मंगलवार को पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर नाव के माध्यम से पहुंचकर आठ मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। जिसमें ढोली, सियानी, लौकहा, कबियाही, कड़हरी, गोपालपुर, झखराही सहित अन्य मतदान केंद्र शामिल थे। निरीक्षण के क्रम में मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधा को लेकर शौचालय की व्यवस्था, चापाकल की व्यवस्था, बिजली की व्यवस्था, मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए पहुंच पथ की व्यवस्था, भवन की व्यवस्था आदि के बारे में विस्तृत रूप से निरीक्षण किया गया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। बीडीओ ने बताया कि पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर कुल आठ मतदान केंद्र है। सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया। बताया कि प्रखंड क्षेत्र में कुल 93 मतदान केंद्र है। जिसे 15 सेक्टर में बांटा गया है। मौके पर पुलिस कर्मी और मनरेगा विभाग के कर्मी सहित अन्य मौजूद थे।
सरायगढ़-भपटियाही : तटबंध के अंदर के मदान केंद्रों का बीडीओ, थानाध्यक्ष व अन्य अधिकारियों ने लिया जायजा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं