सुपौल। जिला नियोजनालय की ओर से गुरुवार को संयुक्त श्रम भवन में बिहार कौशल विकास मिशन द्वारा संचालित संकल्प योजना के तहत एक दिवसीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन हुआ। विभिन्न पदों पर युवाओं की बहाली के लिए इस मेला में करीब आधे दर्जन निजी कंपनी शामिल हुई। इन कंपनियों में सेल्स एक्सक्यूटिव, सुरक्षा गार्ड और रिलेशनशिप ऑफिसर के कुल 194 पदों के लिए साक्षात्कार किया गया। नियोजन मेला को लेकर सुबह 10 बजे से ही युवाओं की भीड़ जुटने लगी थी। रोजगार के लिए जिला नियोजनालय में अलग-अलग काउंटर बनाया गया था। सबसे पहले युवाओं का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा था। इसके बाद उन्हें साक्षात्कार के लिये भेजा जा रहा था। कंपनी प्रतिनिधियों ने साक्षात्कार के बाद अंतिम सूची जारी की गई। जिला नियोजन पदाधिकारी अंकिता ने बताया कि कुल 256 आवेदकों ने रोजगार सह मार्गदर्शन में भाग लिया। साक्षात्कार के माध्यम से 102 आवेदकों का अंतिम रूप से चयन किया गया। इस नियोजन मेले का सफल संचालन में जिला कौशल प्रबंधक प्रेम कुमार, जिला कौशल विशेषज्ञ रजत शेखर, यंग प्रोफेशनल अमरेन्द्र कुमार, दीपक कुमार, गौरव सागर, सुमित कुमार, भूषण कुमार ठाकुर, दुर्गानन्द कुमार, राजू कुमार झा, दीपक कुमार सिंह, अंजनी कुमार त्रिवेदी आदि का अहम योगदान रहा।
एक दिवसीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेला में 102 युवाओं का साक्षात्कार के बाद हुआ अंतिम चयन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं