Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

प्रतापगंज : शिविर आयोजित कर लोगों को दी गयी नशबंदी व बंध्याकरण की जानकारी, किया गया जागरूक

सुपौल। 12 से 24 फरवरी तक चलने वाले मिशन परिवार विकास अभियान के तहत गुरुवार को प्रतापगंज पीएचसी परिसर में शिविर का आयोजन कर लोगों को नशबंदी और बंध्याकरण से जुड़ी बातों की जानकारी दी गई। परिवार नियोजन से जुड़ी बातों की जानकारी परिवार नियोजन परामर्शकर्ता सुधांशु कुमार ने दी। जबकि महिलाओं को बंध्याकरण की विभिन्न जानकारी एएनएम ने दी। उन्होंने बताया कि नियोजन संबंधी सारी सुविधाएं पीएचसी से लेकर उपस्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध है। इसके पूर्व डॉ ललित ने इस कार्यक्रम को व्यापक रूप से शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक प्रचार-प्रसार के लिए प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने और लाभुकों को लाभ देने के लिए पुरूष नशबंदी के लिए तीन हजार और महिला बंध्याकरण के लिए दो हजार रूपये प्रोत्साहन दी जाती है। इस मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉ प्रसन्ना कुमार सिंह, बीएचएम रीतेश कुमार झा, लेखापाल शत्रुघ्न कारक, बीसीएम आदित्य कुमार सहित सभी एएनएम उपस्थित थी।


कोई टिप्पणी नहीं