Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सदर अस्पताल में परिवार नियोजन के सभी उपायों की स्टॉल लगाकर दी गयी विस्तृत जानकारी व परामर्श

सुपौल। मिशन परिवार विकास अभियान के अवसर पर सोमवार को सदर अस्पताल में जिलाधिकारी कौशल कुमार द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर स्वास्थ्य मेला का उदघाटन किया गया। जिसमें परिवार नियोजन संबंधी सभी उपायों पर विशेष स्टॉल लगाकर आमजनों को परिवार नियोजन के बारे में विस्तृत परामर्श दिया गया। इस दौरान 05 से 11 फरवरी तक तक दंपत्ति संपर्क पखवाड़ा आयोजित किया गया। वहीं 12 फरवरी से 24 फरवरी तक परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा संपादित किया जाना है। मालूम हो कि सुपौल जिले के सभी प्रखंडों में 12 से 24 फरवरी तक चलने वाले पखवाड़ा के सफल संचालन हेतु विभिन्न माध्यमों से आमजन में जागरूकता हेतु प्रचार-प्रसार किया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा अपेक्षित लक्ष्य की प्राप्ति हेतु सभी को निर्देशित किया गया। साथ ही परिवार नियोजन ऑपरेशन में सभी स्वास्थ्य संस्थानों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने हेतु मार्गदर्शन किया गया। सिविल सर्जन डॉ ललन कुमार ठाकुर ने कहा कि प्रत्येक दंपत्ति को छोटा परिवार रखने का प्रयास करना चाहिए। ताकि अपने बच्चों का सही से देखभाल कर सके। उनके द्वारा पुरूष नसबंदी पर भी विस्तृत चर्चा की गयी। 


अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा कहा गया कि परिवार नियोजन के अस्थायी एवं स्थायी उपाय नव दंपत्ति के पास निश्चित रूप से पहुंचे। ताकि बच्चों में देरी एवं बच्चों में अंतराल रखने में मदद मिल सके। इस अभियान के तहत लोगों में जागरूकता पैदा किया जाय। जिससे परिवार नियोजन के विभिन्न उपाय यथा-महिला बंध्याकरण, पुरुष नसबंदी, पीपीआईयूसीडी, कॉण्डोम, इमरजेंसी पिल, अंतरा एवं छाया के माध्यम से योग्य दंपत्ति अपना परिवार नियोजन करवा सकते हैं। इस कार्यकम में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अजय कुमार झा, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एएसपी सिन्हा, उपाधीक्षक सदर अस्पताल डॉ नूतन वर्मा, जिला कार्यकम प्रबंधक मो मिनातुल्लाह, जिला योजना समन्वयक बाल कृष्ण चौधरी, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक अभिषेक कुमार, अस्पताल प्रबंधक अभिनव आनंद, परिवार कल्याण परामर्शी उजाला सिन्हा, चंदन कुमार, राजेश कुमार, मुनेश्वर झा एवं सदर अस्पताल सुपौल के सभी कर्मी मौजूद थे।
 


कोई टिप्पणी नहीं