सुपौल। चार सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार को पारा मेडिकल सुपौल के छात्र-छात्राओं ने समाहरणालय द्वार के समीप धरना-प्रदर्शन किया। जहां करीब तीन घंटे तक छात्र-छात्राओं ने स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार, जिला प्रशासन व अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं धरना की सूचना मिलने पर जिला स्वास्थ्य प्रबंधक मो मिन्नतुल्लाह, पारा मेडिकल सुपौल की प्राचार्य डॉ ममता कुमारी व अन्य डॉक्टर समाहरणालय के समीप पहुंच कर छात्र-छात्राओं को समझाते नजर आये। छात्र-छात्राओं का कहना था कि जब से वे लोग कॉलेज में आये हैं, तब से कई बार सीएस व जिला प्रशासन को कॉलेज में हो रही असुविधा के बारे में लिखित व मौखिक रूप से अवगत कराया गया। लेकिन कोई भी समाधान नहीं हुआ। धरना में शामिल आक्रोशित छात्र- छात्रा जिलाधिकारी से मिल कर अपनी बात रखने की मांग पर अड़े रहे। करीब दो घंटे तक अधिकारियों व छात्रों के बीच चली वार्ता के बाद उप विकास आयुक्त सुधीर कुमार छात्र-छात्राओं से मिले और उनकी समस्याओं से अवगत हुए। जहां डीडीसी ने छात्र-छात्राओं को आश्वासन दिया कि जल्द ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से पारा मेडिकल कॉलेज परिसर में सीसीटीवी की व्यवस्था की जायेगी। साथ ही शाम में कॉलेज पहुंच कर अन्य समस्याओं का जायजा लेंगे। पारा मेडिकल छात्र-छात्राओं द्वारा डीएम को सौंपे ज्ञापन में बताया कि वे सभी पिछले 02 साल से यहां पढ़ाई कर रहे हैं। लेकिन अभी तक उनलोगों को जो सुविधाएं मिलनी चाहिए, वह सुविधा नहीं मिल पाई है। वे लोग जैसे-तैसे रह रहे हैं। संस्थान में 2021 बैच से 69 छात्र एवं छात्रा और 2022 बैच से 75 छात्र एवं छात्रा है। अब 2023 बैच के स्टूडेंट का भी एडमिशन हो गया है। जिसमें से लगभग 105 छात्र-छात्रा हैं। बताया कि संस्थान में चाहरदिवारी नहीं है। जिसके कारण वे सभी अपने आप को असुरक्षित महसूस करते हैं। संस्थान के छात्रवास में वार्डेन नहीं है। संस्थान में सिक्योरिटी गार्ड की कमी है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरा की जरूरत है। बताया कि इन सभी समस्याओं से सभी छात्र-छात्रा पिछले दो साल से ग्रसित हैं। इन सब समस्या के कारण पढ़ाई अच्छे से नहीं हो पा रही है। मौके पर अमन कुमार, खुशबू कुमारी, आकांक्षा, स्वीटी, रेणु भारती, पूजा कुमारी, वर्षा कुमारी, रागिनी कुमारी, साक्षी राज, खुशी कुमारी, विनीता कुमारी, रूपाली, खुशी, मौसम, सुमन, प्रिया कुमारी, जुही पटेल, अंकित कुमार, नीरज कुमार, रतन कुमार, दिनेश कुमार, दीपक, राजा, विशाल, सचिन, निक्की कुमारी, मनीषा, मुन्नी कुमारी समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्रा मौजूद थे।
चार सूत्री मांगों को लेकर पारा मेडिकल के छात्र-छात्राओं ने समाहरणालय के समीप किया जोरदार विरोध-प्रदर्शन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं