Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सरकार के निर्देश पर आगामी 15 मार्च से किसानों से खरीद की जाएगी गेहूं : राजेश कुमार

  • किसानों का ऑन स्पॉट हुआ पंजीकरण
सुपौल। जिला मुख्यालय स्थित केन्द्रीय भण्डारण निगम सुपौल में शुक्रवार को किसान संवाद सह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भारतीय खाद्य निगम मंडल कार्यालय सहरसा के अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि भारत सरकार के निर्देश पर आगामी 15 मार्च से किसानों से गेहूं खरीद की जाएगी। इसका सरकारी समर्थन मूल्य 2275 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित की गयी है। भारतीय खाद्य निगम के द्वारा गेहूं की खरीद की जाएगी। किसानों को 48 घंटों के अंदर उनके बैंक खाते में भुगतान की जाएगी। रबी विपणन वर्ष 2024-2025 में गेहूं खरीदने के लिए यह रणनीति बनायी गयी है। श्री कुमार ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष गेहूँ का समर्थन मूल्य डेढ़ सौ रुपये अधिक निर्धारित किया गया है। गेहूँ खरीद कार्य के लिए संजीव कुमार रजक को खरीद प्रभारी एवं श्री राहुल रोहिताश्व को गुण नियंत्रण सह भुगतान प्रभारी बनाया गया है। पंजीयन की प्रक्रिया केन्द्रीय भण्डारण निगम सुपौल में की जा रही है। पंजीकृत किसानों से ही गेहूं की खरीद की जाएगी। जन संवाद के माध्यम से किसानों से सरकारी दर पर गेहूं बेचने के लिए पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने का अनुरोध किया गया। मौके पर गेहूँ अधिप्राप्ति के लिए ऑन स्पॉट किसानों का पंजीकरण भी किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय भंडारण निगम के प्रबंधक विनोद कुमार, तकनीकी सहायक श्री ओमकार, प्रीतम कुमार चौधरी, किसान मुकेश कुमार, नरेश यादव, उमेश यादव, रामचंद्र यादव, पप्पू यादव आदि मौजूद थे। 


कोई टिप्पणी नहीं