Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

किशनपुर बाजार में नाला का पानी सड़क पर फैलने से बढ़ा बिमारियों का खतरा

सुपौल। किशनपुर बाजार में बीते एक सप्ताह से नाला का गंदा पानी सड़क पर जमा है। जिस कारण बाजारवासियों का जीना मुहाल हो गया है। पानी की बदबू से बाजार में चलना मुश्किल हो गया है, जिसे देखने वाला कोई नहीं है। इस समस्या को लेकर पंचायत समिति की बैठक में पंसस हीरा देवी ने अविलंब सफाई कराने की मांग की। जिस पर सभी सदस्यों ने भी सहमति व्यक्त की थी। इधर इस मामले में बाजार निवासी टुनटुन शाह, अरुण शाह, योगेंद्र शाह, लक्ष्मी शाह, दिलीप शाह, गोपाल शाह, अरविंद शाह, संजीव चौधरी आदि ने बताया कि बीते एक सप्ताह से नाला का गंदा पानी बाजार के बीचों बीच सड़क पर जमा हुआ है। जिस वजह से बाजार वासियों के साथ-साथ बाजार आने-जाने वाले अन्य लोगों को काफी दिक्कत होती है। इसके अलावे इस पानी से निकलने वाले जहरीले मच्छर भी लोगों को परेशान कर रहा है। जिस वजह से कई लोग बीमार भी पड़ गया है। लोगों ने बताया कि इस मामले को लेकर स्थानीय अधिकारी से लेकर पंचायत जनप्रतिनिधि को भी कई बार नाला के पानी का निदान के लिए आग्रह किया गया है। लेकिन किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। जिस वजह से लोग काफी परेशान हैं। लोगों ने जिलाधिकारी से आग्रह किया है कि अविलंब इस नाले के पानी का स्थायी निदान किया जाए। 


कोई टिप्पणी नहीं