सुपौल। त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल के मुख्य द्वार पर सोमवार को अनुमंडलीय अस्पताल एवं एएनएम स्कूल के दर्जनों सिक्योरिटी गार्ड ने सत्रह माह से वेतन नहीं मिलने से नाराज होकर चौहान सिक्यूरिटी सर्विसेस सहरसा के विरुद्ध धरना पर बैठ गए। गार्ड ने कहा कि हमलोगों को सत्रह माह से वेतन नहीं मिल रहा है। चौहान सिक्योरिटी सर्विसेस सहरसा के द्वारा बार - बार कहा जा रहा है कि वेतन दे रहे है। लेकिन वेतन देने के नाम पर सिर्फ टालमटोल किया जा रहा है। जबकि यहां से बिल पास कर भेज दिया गया है। वेतन नहीं मिलने से उनलोगों को आर्थिक परेशानी हो रही है। धरना में संजू कुमारी, नीलम कुमारी, हिना कुमारी, पूजा कुमारी, स्नेहलता कुमारी, मंतोष कुमार, चितरंजन कुमार, ललन कुमार आदि गार्ड मौजूद थे।
त्रिवेणीगंज : 17 महीने से वेतन नहीं मिलने पर धरना पर बैठे सिक्योरिटी गार्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं