Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

छातापुर : प्रदूषण अंदर हो या बाहर जीवन के लिए दोनों ही हानिकारक : सुधीर मलाकार

सुपौल। प्रोजेक्ट अमृत के तहत निरंकारी सेवा दल के द्वारा रविवार को स्वच्छ जल स्वच्छ मन परियोजना के दूसरे चरण का आयोजन किया गया। सेवा दल इंचार्ज राजकुमार निषाद के नेतृत्व में सदस्यों ने छातापुर बाजार में सफाई अभियान चलाया। मुख्य बाजार स्थित शिव सह महावीर मंदिर परिसर स्थित कुआं के अंदर जल की सफाई की। वहीं कुआं के बाहर एवं चापाकल किनारे जमे गंदगी तथा मंदिर परिसर मे फैले कचरे को साफ किया। सेवादल ने बाजार स्थित सार्वजनिक धर्मशाला की भी सफाई करने के बाद बाहरी परिसर में जमा कचरे को इकट्ठा कर उसमें आग लगाकर नष्ट किया। निरंकारी मिशन छातापुर शाखा के मुखी महात्मा सुधीर मलाकार ने मौके पर बताया कि सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आदेशानुसार सेवादल हाथ में झाड़ू, कुदाल व फावड़ा लिए अभियान में शामिल हुए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदूषण अंदर हो या बाहर जीवन के लिए दोनों ही हानिकारक है। स्वच्छ जल, स्वच्छ मन के इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य जल निकायों का संरक्षण, उसकी स्वच्छता के प्रति आमजनों को जागरुक व प्रोत्साहित करना है। इस परियोजना के अंतर्गत भारत वर्ष के विभिन्न स्थानों के समुद्री तटों ,नदियों , झीलों , तालाबों, कुओं, झरनों इत्यादि जैसे जल निकायों की स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित कर उन स्थलों की सफाई भी की जाती है। श्री मलाकार ने आओ सजा लें आज को कल का पता नहीं,, कल की तो छोड़िए जनाब, एक पल का पता नहीं।।। सहित कई दोहा सुनाकर मिशन के भाव को व्यक्त किया। मौके पर डॉ संजीव कुमार वर्मा, धीरेंद्र मालाकार, कुलदीप कुमार, मिथिलेश मुखिया, सिकंदर यादव, राजो यादव, बबलू मेहता, श्रीराम कुमार, बिन्देश्वर मेहता, संजय कुमार, शशिकांत कुमार, मणीकांत कुमार, अमन कुमार, राहुल कुमार, आशीष कुमार आदि शामिल थे। 



कोई टिप्पणी नहीं