Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

हरदी को मिले प्रखंड का दर्जा, प्रखंड निर्माण में हर इंसान का सहयोग जरूरी : डॉ अमन

सुपौल। सदर प्रखंड के चौघारा ग्राम के वार्ड नंबर 08 स्थित पंचायत सरकार भवन चिन्हित स्थल परिसर में रविवार को क्षेत्र के समुचित विकास को लेकर परमेश्वरी यादव के अध्यक्षता में सामाजिक बैठक संपन्न हुई। सर्वसम्मति से क्षेत्र व समाज के हित में हर स्तर पर लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए लोरिक विचार मंच के प्रदेश संयोजक डॉ अमन कुमार ने कहा कि हरदीगढ़ वीर लोरिक की कर्मभूमि और माँ दुर्गा का पवित्र स्थल है। हरदी चौघारा को नए सिरे से गढ़ने की आवश्यकता है। किसी भी महापुरुष के नाम की जय जयकार करने से कहीं बेहतर उनके बताए हुए मार्ग पर चलकर बेहतरीन समाज बनाने की जरूरत है। समाज की मजबूत नींव के लिए हर इंसान का सहयोग जरुरी है। जो अपने लिए जीते हैं वो मर जाते हैं। जो समाज के लिए मरते हैं वो सदैव जिन्दा रहते हैं। डॉ. कुमार ने कहा कि हरदी को प्रखंड का दर्जा दिलाने के लिए हर स्तर पर लड़ाई लड़ी जाएगी। एकजुटता के साथ अपने अधिकार की लड़ाई लड़ने से प्रखंड बनाना कोई बड़ी बात नहीं है। हरदी राजस्व ग्राम में जमीन पर्याप्त है और चारों ओर से यातायात की भी सुविधा उपलब्ध है। बिहार सरकार नए प्रखंड के लिए हरदी राजस्व ग्राम में स्थल चिन्हित करे। तिलावे धार का हर हाल में जीर्णोद्धार होना चाहिए। सर्वे के नाम पर रैयत से खुलेआम लूटा जा रहा है। जमीनी विवाद के लिए 80 प्रतिशत अंचल जिम्मेदार है। लोरिक विचार मंच के प्रदेश महासचिव ई. अश्विनी कुमार अनमोल ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए हर स्तर पर लड़ाई लड़ने के लिए क्षेत्रवासी तैयार है। बैठक में प्रदेश कोषाध्यक्ष शम्भू यादव, प्रदेश सचिव नरेश कुमार राम, वार्ड सदस्य मोहन यादव, सुनील कुमार साह, फुलेन्द्र यादव, छविकांत मेहता, हिमांशु कुमार, ललित यादव, कृष्ण कुमार, गणेश यादव, सिकेन्द्र यादव, पवन कुमार साह, कमलेश्वरी यादव, सुधीर यादव, उपेन्द्र यादव, रविंद्र यादव, ललटू कुमार, मुकेश कुमार यादव, सतीश कुमार, नागो साह, समसुल शाफी, मो. जहीर, योगेन्द्र यादव, अनिल मुखिया, ओमप्रकाश कुमार, भूपेन्द्र यादव, हुकुमदेव यादव आदि शामिल थे।



कोई टिप्पणी नहीं