सुपौल। त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत रानीगंज-जदिया एनएच 327 ई सड़क में शनिवार को पाण्डेयपट्टी चाप स्थित पेट्रोल पंप समीप दिन -दहाड़े हथियार से लैस बाइक सवार दो बदमाशों ने पिकअप वैन पर सवार मवेशी व्यवसायियों के ऊपर गोलीबारी की। गोलीबारी की इस घटना में एक मवेशी व्यवसायी के पैर में गोली लग गयी। जिसका उपचार अनुमंडल अस्पताल त्रिवेणीगंज में चल रहा। घटना के संबंध में बताया जाता है कि रानीगंज वार्ड नंबर 08 निवासी मो जहागीर अपने दो अन्य सहयोगियों के साथ एक पिकअप वैन पर सवार होकर त्रिवेणीगंज के बघला मवेशी हाट में मवेशी खरीदने जा रहा था। जैसे ही पिकअप वैन पाण्डेयपट्टी चाप समीप पहुंचा। बाइक सवार बदमाशों ने पिकअप वैन को ओवरटेक कर हथियार का भय दिखाकर उन्हें रुकने का इशारा किया। पिकअप वैन नहीं रोकने पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जिससे पिकअप के हुड पर बैठे मवेशी व्यवसायी मो जहांगीर के पैर में गोली लग गयी। जिससे वह घायल हो गया। इतने में ही पिकअप चालक वाहन को पेट्रोल पंप परिसर में लगा दिया। जिससे व्यवसायी लूटने से बच गये। इस दौरान बदमाशों ने पांच राउंड फायर किया। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया जख्मी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। पुलिस वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिये जांच में जुटी है।
त्रिवेणीगंज : हथियार के बल पर मवेशी व्यापारी से की गयी लूट की कोशिश, नाकाम होने पर की फायरिंग, एक व्यापारी हुआ जख्मी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं