सुपौल। त्रिवेणीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित एएनएम ट्रेनिग स्कूल त्रिवेणीगंज के प्रांगण में शनिवार को एएनएम ट्रेनिंग स्कूल के प्राचार्य अनिल कुमार की अध्यक्षता में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें एएनएम ट्रेनिंग स्कूल के बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। शिविर में कुल 09 छात्राओं के द्वारा रक्तदान किया गया। प्राचार्य ने बताया कि रक्तदान महादान है। जिसे करने से कई लाभ होता है। रक्तदान करने से हार्ट अटैक, डिमेंशिया अल्जाइमर स्ट्रोक का खतरा कम होता है। कैंसर जैसे भयानक बीमारियों का भी जोखिम कम होता है। किसी का जीवन बचाने से कई यज्ञों का पुण्य प्राप्त होता है। इसलिए समय-समय पर हम सभी को रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करने से हम सबो को कभी भी हिचकना नहीं चाहिए। डॉ इंद्रदेव प्रसाद यादव ने बताया की रक्तदान के लिए वजन 50 किलोग्राम हेमोग्लोबिन 12.5 ग्राम आयु 18 से 65 वर्ष होना चाहिए। एक बार 350 एमएल रक्तदान किया जाता है। दान करने में मात्र 05 से 10 मिनट का समय लगता है। किसी प्रकार का कष्ट नहीं होता है। वैसे ही हमारे शरीर का नवीनीकरण भी होता है। कार्यक्रम में डॉ बी एन पासवान, स्वेता कुमारी, रक्त केन्द्र सुपौल के किरण मिश्रा, चन्दन कुमार ठाकुर, राजकुमार निरुपम, दीपशिखा कुमारी आदि शिविर में मौजूद थे।
त्रिवेणीगंज : रक्तदान करने से हार्ट अटैक, डिमेंशिया अल्जाइमर स्ट्रोक का खतरा होता है कम
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं