Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

निर्मली के गोकुलधाम में आध्यात्मिक मिलन समारोह का हुआ आयोजन, सैकड़ों की संख्या में जुटे श्रद्धालु

सुपौल। युग प्रधान महातपस्वी आचार्य महाश्रमण के विद्वान शिष्य डॉ ज्ञानेन्द्र कुमार और मुनि रमेश कुमार का शनिवार को निर्मली के गोकुलधाम में आध्यात्मिक मिलन हुआ। मुनि ज्ञानेंद्र कुमार नेपाल राष्ट्र के शहर विराटनगर और मुनि रमेश कुमार पूर्णिया जिला के गुलाबबाग चातुर्मास सम्पन्नता के पश्चात अनेक क्षेत्रों में विचरण करते हुए निर्मली पधारें। इस आत्मियतापूर्ण आध्यात्मिक नजारे को देखने के लिए नेपाल, बिहार और दक्षिण भारत के अनेक क्षेत्रों के सैकड़ों लोगों मौजूद थे। गोकुलधाम से विशाल भव्य स्वागत रैली में मंगल गीत और जयघोष लगाते हुए संतों को वर्धापित करते हुए निर्मली में प्रवेश किया। स्वागत जुलुस में सबसे आगे जैन ध्वज, भव्य रथ, हंसवाहिनी विद्या सागर स्कूल के बच्चे, ज्ञानशाला के बच्चे, कन्या मंडल, तेरापंथ महिला मंडल, तेरापंथ किशोर मंडल, तेरापंथ युवक परिषद तेरापंथ सभा के सदस्य तेरापंथ भवन पहुंचे। जहां आध्यात्मिक मिलन पर भव्य समारोह का आयोजन हुआ।


     डॉ ज्ञानेंद्र कुमार ने कहा कि तेरापंथ धर्म संघ में ही ऐसा आत्मियतापूर्ण आध्यात्मिक मिलन देखने को मिलता है। यह मिलन दूध में मिश्री मिलने जैसा है। आज के इस आध्यात्मिक मिलन को ऐतिहासिक मिलन कह सकते हैं। कहा कि मुनि रमेश कुमार मेरे बचपन से ही मित्र है। दो मित्रों का चार वर्ष के पश्चात मिलन हुआ है। पुराने प्रसंगों की भी इस अवसर पर चर्चा की गई। मुनि रमेश कुमार ने कहा कि आज जिस आन्नदमय क्षणों में हमारा आध्यात्मिक मिलन हुआ, इसे सदैव याद रखा जायेगा। कहा कि संतों का मिलन सदैव मंगलकारी होता है। मुनि सुबोध कुमार जी ने कहा कि संतों का आध्यात्मिक मिलन देखने लायक और सीखने लायक होता है। सहज ही सब पर अमिट छाप छुटती है। इससे पूर्व मुनि ज्ञानेंद्र कुमार ने नमस्कार महामंत्रोच्चारण से इस समारोह का शुभारंभ किया। तेरापंथ महिला मंडल निर्मली की बहनों ने मंगलाचरण किया। स्थानीय तेरापंथ सभा के अध्यक्ष निशांत बोथरा ने सभी का समाज की ओर से स्वागत किया। नेपाल बिहार तेरापंथ सभा के अध्यक्ष भैरुदान भुरा, मंत्री वीरेन्द्र संचेती, तेयुप के अध्यक्ष विनीत नाहर, मंत्री उमंग नाहटा, तेयुप गुलाबबाग के अध्यक्ष मोहित संचेती, स्थानीय तेरापंथ महिला मंडल की मंत्री वर्षा चौपड़ा, तेरापंथ सभा विराटनगर के अध्यक्ष सतीश दूगड़, तेरापंथ सभा राजविराज के अध्यक्ष थानसिंह भंसाली ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस आध्यात्मिक मिलन समारोह का संचालन आलोक नाहार ने किया। 


कोई टिप्पणी नहीं