- रूद्र चंडी महायज्ञ के समापन के राघोपुर प्रखंड के हरिराहा में तीन दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
सुपौल। राघोपुर प्रखंड के हरिराहा पंचायत वार्ड नंबर 06 में रूद्र चंडी महायज्ञ के समापन के बाद देश के कई राज्यों से आए पहलवानों ने तीन दिवसीय कुश्ती के पहले दिन अपना जलवा दिखाया। चंद्रदेव पहलवान के नेतृत्व में किए जा रहे कुश्ती का शुभारंभ पंचायत की मुखिया खुशबू कुमारी, यज्ञ के संयोजक विकास कुमार टुनटुन, अध्यक्ष दिलीप यादव, जिप सदस्य कल्पना देवी, समाजसेवी धीरेंद्र यादव, मुखिया सतीश पांडे, प्रमुख फिदा हुसैन, उपप्रमुख शंकर गुरुमैता, मनोज यादव, सागर यादव, नीरज झा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इसके बाद नेपाल से आए पहलवान हरिहर थापा ने मध्य प्रदेश के भीम पहलवान को हराकर अपने सिर पर जीत का सेहरा बांधा। वहीं महिला पहलवानों ने भी अपना जलवा अखाड़े में दिखाई। राजस्थान से आई संजू पहलवान ने दिल्ली की पहलवान पुष्पांजलि को हराकर अपना परचम लहराया। इस मौके पर काफी लोग मौजूद थे।


कोई टिप्पणी नहीं