सुपौल। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में है। निर्मली थाना क्षेत्र में सोमवार की देर शाम सर्किल इंस्पेक्टर रणविजय राणा व निर्मली थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार के संयुक्त नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च के माध्यम से पुलिस अधिकारियों ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लोगों को शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही सभी मतदाताओं को निडर होकर निष्पक्ष मतदान करने की अपील की गई। फ्लैग मार्च में काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे। थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए फ्लैग मार्च कर रहे हैं और लोगों से अपील है कि शांतिपूर्ण रहे, मतदान करें, किसी से नहीं डरे, हमलोग तैयार हैं। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में अवैध शराब माफियाओं व फरार वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए भी सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।
निर्मली : लोकसभा चुनाव के सफल आयोजन को लेकर निकाला गया फ्लैग मार्च
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं