सुपौल। वीरपुर नगर पंचायत वीरपुर के वार्ड नंबर 01 में बकाया होल्डिंग टैक्स जमा करने को लेकर शनिवार को विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए नगर पंचायत वीरपुर के टैक्स दरोगा अनिल चौधरी ने बताया कि 02 फरवरी से 07 मार्च तक बकाया होल्डिंग टैक्स जमा करने को लेकर विशेष शिविर वीरपुर नगर पंचायत के सभी वार्डों में लगाया जाएगा। जिसमें 02 एवं 03 फरवरी को वार्ड नंबर 01 में, 05 एवं 06 फरवरी को वार्ड नंबर 02 मंडल टोला मंदिर एवं मुखिया के घर के समीप शिविर लगाया जाएगा। 07 एवं 08 फरवरी को वार्ड नंबर 04 स्थित काली मंदिर एवं कचहरी, 09 एवं 10 फरवरी को वार्ड नंबर 05 कुमार चौक एवं लगनदेव शिक्षक के घर के समीप, 12 एवं 13 फरवरी को वार्ड नंबर 06 ततमा टोला एवं उमेश भगत के आवास के समीप, 15-16 एवं 17 फरवरी को वार्ड नंबर 07 मुस्लिम मोहल्ला एवं विजय मेहता के आवास पर, 19-20 एवं 21 फरवरी को वार्ड नंबर 08 धर्मशाला एवं भोला रजक के कैंपस में, 22-23 एवं 27 फरवरी को वार्ड नंबर 09 स्थित सौरभ शर्मा कैंपस, गुप्ता गली एवं गौतम पान दुकान के समीप शिविर लगाया जाएगा। 28-29 फरवरी एवं 01 मार्च को वार्ड नंबर 11 स्थित सुभाष चौक एवं फिरोज आलम के घर के समीप,02 एवं 04 मार्च को वार्ड नंबर 12 चैती दुर्गा मंदिर एवं कारगिल चौक के यादव टोला के समीप, 05-06 एवं 07 मार्च को वार्ड नंबर 13 न्यू कैंब्रिज के बगल में एवं चौकबंदी चौक पर बकाया होल्डिंग टैक्स जमा करने को लेकर शिविर लगाया जाएगा।
वीरपुर : होल्डिंग टैक्स जमा करने को लेकर नगर पंचायत के सभी वार्डों में लगेगा शिविर
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं