सुपौल। बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत भगवानपुर पंचायत के शिवनगर-रानीगंज चौक स्थित बजरंग बली मंदिर पर शनिवार को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ नवाह अष्टयाम संकीर्तन व महायज्ञ का आयोजन किया गया। नवाह अष्टयाम संकीर्तन व महायज्ञ को लेकर कुंवारी कन्याओं द्वारा कलश शोभायात्रा निकाली गयी। निकाली गयी कलश शोभायात्रा कोसी नदी से कलश भरकर पुनः बजरंगबली मंदिर पहुंचा। इस आयोजन में समाज के तमाम जनप्रतिनिधि व बुद्धिजीवियों ने भाग लिया। कलश यात्रा व धार्मिक अनुष्ठान को लेकर क्षेत्र में भक्तिमय का माहौल बना रहा। आयोजन समिति ने बताया कि नवाह अष्टयाम संकीर्तन एवं महायज्ञ नौ दिनों तक चलेगी। कहा कि इस प्रकार के आयोजन से समाज में सुख शांति की प्राप्ति होती है। साथ ही हिंदू धर्म के प्रति श्रद्धा की भावना जागृत होती है। समाज में भाईचारे एवं एक दूसरे के प्रति सहयोग की भावना बनी रहती है। इस मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष श्यामदेव यादव, कोषाध्यक्ष योगेंद्र यादव, शोभनन्द कुमार, हृदय नारायण यादव, राजेंद्र यादव, देवनारायण मंडल, अनिल कुमार यादव, दीपक कुमार यादव, रमेश यादव, गोपाल कुमार, रामचंद्र यादव, संतोष कुमार यादव, राम प्रसाद यादव, विपिन कुमार यादव, अरुण कुमार यादव, शम्भू यादव, अजय समेत अन्य लोग मौजूद थे।
बसंतपुर : महायज्ञ की सफलता को लेकर निकाली गयी कलश यात्रा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं